राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज के लिए लेख में हम बात कर रहे हैं सीसीसी कोर्स की।